रायपुर। छत्तीसगढ़ की नवगठित विधानसभा के पहले सत्र की अधिसूचना जारी हो गई है। विधानसभा का यह पहला सत्र तीन दिन तक चलेगा। सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल का भी भाषण होगा। इस सत्र के दौरान प्रदेश की नई सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र की जारी अधिसूचना के अनुसार सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा। शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा के नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। वहीं तीसरे और अंतिम दिन शासकीय कामकाज किए जाएंगे। सत्र के दौरान ही प्रदेश की विष्णु सरकार अपना पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। सरकारी सूत्रों के अनुसार करीब 10000 करोड़ कैसे पहले हम पूरक बजट में सरकार अपनी नई योजनाओं के लिए बजट का प्रावधान करेगी।
नियमितीकरण हेतु मोर्चा खोलने की तैयारी में प्रदेश के अनियमित कर्मचारी! बुलाई गई महत्वपूर्ण बैठक