
बालोद। जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। दो मोटरसाइकिल में हुई आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं चार घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसा बालोद जिले के महामाया थाना क्षेत्र अंतर्गत की है।
जानकारी के अनुसार हादसा बीती रात्रि महामाया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोपेडेरा- बम्हनी मार्ग पर हुआ। संतराम अपने मोटरसाइकिल से दोस्तों के साथ बम्हनी से बालोद जिला स्थित अपने गांव कोपेडेरा गांव वापस आ रहा था, वहीं दूसरी ओर कांकेर जिला के ग्राम पर्रेकोड़ो निवासी संदीप कुमार अपने दोस्तों के साथ नलकसा मड़ई से वापस जा रहा था। इस दौरान बम्हनी मार्ग पर दोनों मोटरसाइकिल में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में संदीप कुमार और संतराम की मौके पर मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल सवार अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।