बलरामपुर। जिले में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां दो बाइकों के आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत होने से दो बाइक सवार युवकों व महिला की मौके पर ही मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लेदो नदी के पास हुआ।
ग्राम बसंतपुर निवासी अजय पोया पिता राजेंद्र 23 वर्ष अपनी अपाचे पर सवार होकर वाड्रफनगर जा रहा था। वह बनारस-अंबिकापुर स्टेट हाइवे पर बसंतपुर व वाड्रफनगर के बीच स्थित लेदो नदी के पास पहुंचा था। इसी दौरान वाड्रफनगर की ओर से आ रहे बाइक से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला व मृतकों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर दोनों बाइक सवारों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। पीएम के बाद तीनों मृतकों का शव उनके परिजनों को सौंपा गया।