बलौदाबाजार। पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कुकदा में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं एक महिला सवार गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
ग्राम कुकदा में आज सुबह लगभग 10 बजे तेज रफ्तार दो बाइक आपस में टकरा गई। जिसके कारण यह हादसा हुआ। दुर्घटना में दोनों बाइक के चालकों की आमने-सामने की टक्कर में मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर मौके पलारी पुलिस मोटरसाइकिल नंबर के आधार पर डिटेल निकाल उनके परिजनों को सूचित किया। मृतकों की शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर पुलिस आगे की जांच में जुटी है।