अम्बिकापुर। अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 में सोमवार की दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं सड़क हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने कार में आग लगाने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस की तत्परता से इसे विफल कर दिया गया। बताया जा रहा की लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रजपुरी कला स्थित कस्तूरबा आश्रम के समीप 14 नवंबर दिन सोमवार की दोपहर लगभग 3 बजे बजे कार और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी।
मृतक बदलू राम सिंह पिता शिव चरण सिंह उम्र लगभग 45 वर्ष ग्राम टपरकेला बाज़ार पारा निवासी अपने पड़ोसी 11 वर्षीय बालक संदीप सिंह पिता माझी राम गोंड के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर लखनपुर विद्युत विभाग पहुंचकर बिजली बिल पटा कर वहा से अपने घर वापस आ रहा था। इसी दौरान अंबिकापुर की ओर से आ रही मारुति ब्रेजा सीजी 15 dx 10 96 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी। जिससे 11 वर्षीय बालक संदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई तो वही घायल बदलू राम सिंह को 112 वाहन के माध्यम से उपचार के लिए ग्रामीणों ने लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां उपचार के दौरान बदलू राम की मौत हो गई। घटना की सूचना लखनपुर पुलिस तथा मृतकों के परिजनों को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। वही परिजन लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। घटना के बाद से गुस्साई भीड़ ने कार को पलटते हुए आग लगाने का भी प्रयास किया गया।