
रायगढ़। जिले में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई है। दोनों सड़क किनारे खड़े होकर ऐग रोल खा रहे थे। उसी दौरान ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई है। आरोपी चालक घटना के बाद से फरार हो गया है। हादसा जूटमिल थाना क्षेत्र में हुआ है।
डूमरमुड़ा गांव में प्रफुल्ल यादव(35) अपने एक साथी के साथ रविवार रात को गांव के चौक पर गया था। जिस जगह पर हादसा हुआ है वह रायगढ़-ओडिशा नेशनल हाईवे है। दोनों युवक वहां पर एग रोल खाते खड़े थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों के टक्कर मार दी। दोनों सिर के बल कुछ दूर जाकर गिर गए। अधिक खून बह जाने के कारण दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया है।
घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई और जमकर हंगामा किया। करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। फिर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद लोगों को शांत कराया गया। उन्हें आश्वासन दिया गया है कि ड्राइवर को जल्द गिरफ्तार कर लिया जएगा। मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए सहायता राशि दी गई है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। रात होने के कारण पीएम नहीं हो सका था। अब सोमवार को पीएम कर शव परिजनों को सौंपे गए हैं। पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है।