
कोरबा- कोरबा में उरगा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मारपीट कर गुंडा गर्दी करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है जहाँ 4 आरोपी फरार है।
बता दें 30 अक्टूबर को ग्राम दादरकला में रात में डांस कार्यक्रम चल रहा था उसी दौरान ग्राम दादरकला के दुर्गेश कँवर अपने साथी बालाजीराव,अखिलेश साहू के साथ कार्यक्रम के बाहर लगे मेला में घुम रहा था. उसी दौरान कार्यक्रम में कुरदा निवासी पप्पू चौहान व अभिषेक यादव अपने साथी के साथ घुम रहा था. अचानक भीड़ भाड़ में धक्का लगने की बात को लेकर दोनो के बीच बातचीत विवाद हुआ.
मामला शांत होने पर कुछ समय बाद घायल दुर्गेश कँवर एक पान ठेला के पास अपने साथी अखिलेश साहू के साथ खड़ा था, उसी समय आरोपी पप्पु चौहान, अभिषेक यादव, गुलशन जयसवाल, विक्रम कँवर, अभिषेक यादव, जितेन्द्र चौहान, भूपेन्द्र चौहान, रवि यादव अभिषेक यादव और तीन नाबालिग ने मिलकर दुर्गेश कँवर के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
जिसमें अभिषेक यादव अपने हाथ में रखे चाकू से लगातार 7-8 बार दुर्गेश की हत्या करने की नियत से हमला कर दिया, पप्पु चौहान अपने हाथ में पिस्टल जैसा लहराने लगा. वही दुर्गेश कँवर घायल हो गया, बीच बचाव करने आये प्रार्थी फिरतू कँवर और उसके अन्य साथी को भी चोटे आयी..
घटना के सूचना मिलने पर तत्काल उरगा पुलिस मौक़े पर पहुँच कर घायल को ईलाज के अस्पताल में भर्ती कराया, 7 आरोपीयो को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया वही 4 फ़रार आरोपियों की तलाश की जा रही है..