
भिलाई। पिता को रायपुर एम्स लेकर जा रहे इंजीनियरिंग के छात्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। युवक बाइक में अपने पिता के साथ था वो जैसे ही कैंप 2 से डबरापारा चौक के पास पहुंचा एक तेज रफ्तार हाईवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। खुर्सीपार पुलिस अज्ञात हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक अनुज पोद्दार इंजीनियरिंग फाइनल ईयर का स्टूडेंट था। मंगलवार की सुबह 7 बजे वो अपने पिता रविंद्र पोद्दार के साथ बाइक से रायपुर एम्स जा रहा था। बाइक को रविंद्र पोद्दार चला रहे थे। जैसे ही वे डबरा पारा चौक के पास पहुंचे, निर्माणाधीन ब्रिज के चलते हुए गड्ढे में बाइक स्लिप कर गई। इससे रविंद्र सड़क के दूसरी तरफ गिर गए। वहीं अनुज सड़क की तरफ जा गिरा।
इसी दौरान एक तेज रफ्तार हाईवा भिलाई से रायपुर की तरफ ही जा रहा था। उसने अनुज के ऊपर गाड़ी चला दी। हाईवा का पहिया अनुज के सिर के ऊपर से गुजर गया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया।