
कोरबा। कोतवाली क्षेत्र के सीतामढ़ी राम मंदिर के पास मार्निंग वॉक पर निकले दादा और पोते को मिट्टी लोड ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में दादा विष्णुदेव ताती और 3 साल के पोते चिराग ताती की मौके पर मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दादा और पोतों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया। इस घटना के बाद मोहल्ले के लोगों में भारी आक्रोश है। हादसे के बाद लोगों ने चक्काजाम कर दिया है। इसके चलते कोरबा चांपा मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है। लोगों ने रेत और मिट्टी के अवैध उत्खनन व परिवहन पर रोक लगाने की मांग उठाई है। घटना की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं।