सी.ई.ओ., क्रेडा द्वारा विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पी.एम. जनमन योजना अंतर्गत सौर विद्युतीकरण कार्यों की ली समीक्षा …
श्री राजेश सिंह राणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्रेडा द्वारा दिनांक 28.09.2024 को विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पी.एम. जनमन योजना अंतर्गत अविद्युतीकृत पी.वी.टी.जी. घरों के सौर विद्युतीकरण कार्य की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में क्रेडा प्रधान कार्यालय से श्री आर.एस. भाकुनी, अधीक्षण अभियंता, श्री जे.एन. बैगा, कार्यपालन अभियंता, श्री आकाश शर्मा, सहायक अभियंता एवं क्रेडा प्रधान कार्यालय के अधिकारी कर्मचारीगण तथा समस्त जिलों के जिला प्रभारी भी उपस्थित थे।
बैठक में योजनांतर्गत एम.एन.आर.ई., भारत सरकार द्वारा प्रथम एवं द्वितीय चरण में स्वीकृत कुल 1284 अविद्युतीकृत पी.वी.टी.जी. घरों को सोलर होम लाईट संयंत्रों की स्थापना कर शत-प्रतिशत सौर विद्युतीकरण सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गए है। पी.एम. जनमन योजना भारत सरकार की अतिमहत्वपूर्ण योजना होने से अवगत कराते हुए तत्काल कार्य प्रारंभ कर नवंबर 2024 तक कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश समस्त जिला प्रभारियों एवं स्थापनाकर्ता इकाई को दिये गए। सी.ई.ओ. क्रेडा ने कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर संबंधित अधिकारी व इकाई के विरूद्ध जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की बात कही गई। इसके अलावा शत-प्रतिशत गुणवत्ता एवं संयंत्रों की कार्यशीलता सुनिश्चित करने हेतु समस्त जिला प्रभारियों को व्यक्तिगत रूप से कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये गए है।
बैठक में सी.ई.ओ., क्रेडा द्वारा जिला अंतर्गत यदि कोई पी.वी.टी.जी. परिवार यदि विद्युतीकरण हेतु छूट गए हो तो ऐसे पी.वी.टी.जी. परिवारों का सर्वे कर सौर विद्युतीकरण हेतु प्रस्ताव क्रेडा प्रधान कार्यालय को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि योजना का लाभ सभी हितग्राहियों/परिवारों को मिल सके।