
अम्बिकापुर। अंबिकापुर के जाने माने ठेकेदार व भाजपा व कांग्रेस के नेताओं में जबरदस्त पैठ रखने वाले ठेकेदार टीनू सिंह के केदारपुर कार्यालय में आज सेंट्रल जीएसटी व एक्साइज विभाग का छापा पड़ा है। छापा के संबंध में अधिक स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है लेकिन संभवत यह पहली बार है जब जीएसटी, एक्साइज विभाग के अधिकारी शहर में किसी ठेकेदार के यहां दबिश दिये है। छापा किन कारणों के तहत मारा गया है इस संबंध में विभाग के अधिकारी अभी कुछ भी बताने को अभी तैयार नहीं हुए हैं लेकिन यहां क्यास लगा जा रहा है कि मामला काफी बड़ा है।
सरल व्यक्तित्व व मधुर व्यवहार के धनी ठेकेदार टीनू सिंह के राजनैतिक संबंध हर कोई जानता है भाजपा के 15 साल में इनकी नजदीकियां सूबेह के गृह मंत्री से लेकर कांग्रेश के शासनकाल में भी एक कैबिनेट मंत्री से उनकी नजदीकियां किसी से छिपा नहीं है। विधायक हो या सत्ता व विपक्ष के नेता सिंह साहब से हर कोई नजदिकी बढ़ाना चाहता है जिसके कई कारण हैं. लेकिन इस बार इनकी चर्चा उनके कार्यालय में छापा पड़ने से हो रही है।