केंद्र सरकार नए साल में 1 जनवरी को किसानों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. पीएम मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की दसवीं किस्त की तारीख का ऐलान कर दिया है. जहां प्रधानमंत्री मोदी 1 जनवरी 2022 को दोपहर 12 बजे सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को किस्त जारी करेंगे।
वही इस संबंध में लाभ लेने वाले किसानों को मैसेज के जरिए सूचना जारी कर दी गई है. इस मैसेज के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जनवरी 2022 के दिन 12:00 बजे दोपहर किस्त जारी करेंगे.. इसके साथ ही मैसेज में यह भी कहा गया है कि, प्रधानमंत्री मोदी किसान उत्पादक संगठनों को एक्टिविटी अनुदान भी जारी करेंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम में आप दूरदर्शन या pmindiawebcast.nic.in के माध्यम से जुड़ सकते हैं।
किन किसानों को मिलेंगे 4000 रुपये…
आपको बता दें जिन किसानों को अभी तक 9वीं किस्त का फायदा नहीं मिला है तो उन लोगों के खातों में दो किस्तो का पैसा एकसाथ आएगा यानी उनके खाते में 4000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. लेकिन आपको बता दें कि यह सुविधा उन किसानों को ही मिलेगी जिन्होंने 30 सितंबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराया होगा.
ई-केवाईसी की प्रक्रिया...
– सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं.
– दाईं तरफ कई तरह के टैब्स दिखेंगे. सबसे ऊपर e-KYC लिखा मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
– इसके बाद मांगा गया ब्योरा भरें. ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.