नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह से कोरोना के मामले में बढ़ोत्तरी हुई है। प्रदेश के अलावा केरल, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, ओडिशा और मणिपुर में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। इस राज्यों में बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार भी अलर्ट हो गई है। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में केंद्र सरकार विशेष टीमें भेजेगी। ये टीम राज्यों में कोरोना के मैनेंजमेंट, निगरानी, कंटेनमेंट ऑपरेशन और जांच का काम देखेंगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, तीसरी लहर के आशंका को देखते हुए टीम इन राज्यों में कोरोना की स्थिति का आंकलन कर राज्यों को जरूरी उपाय सुझाएगी। हर टीम मंे एक क्लीनिकल और एक सार्वजनिक चिकित्सा विशेषज्ञ को शामिल किया गया है। टीम राज्यों के साथ ही केंद्र सरकार को भी वहां की स्थिति के बारे में अवगत कराएगी। ताकि आगे की रणनीति तय हो सके।
इन राज्यों में बढ़ते केस
राज्य 25 जून 2 जुलाई
केरल 11,546 12,095
छत्तीसगढ़ 293 305
अरुणाचल 266 404
त्रिपुरा 369 409
मणिपुर 585 656
ओडिशा 2,912 3,222