झमाझम बारिश से कब्रिस्तान हुए खोखले, कब्रों से बाहर आ गए मुर्दे, बाउंड्रीवाल हुई धराशायी
उत्तरप्रदेश। आगरा में रविवार की सुबह शुरू हुई बारिश ने शहर को पानी पानी कर दिया। यहां पक्की सराय इलाके में कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल धराशायी हो गई। जिसके कारण नाले का पानी कब्रिस्तान में भर गया। इससे कई कब्र खोखली हो गईं और लाशें बाहर दिखाई देने लगी। बाद में पंप लगाकर पानी निकाला गया।
दरअसल, ताजगंज के पक्की सराय इलाके में बगिया कब्रिस्तान है। इसके पास से एक नाला भी है। सुबह हुई तेज बारिश के बाद दौरान नाला उफान मारने लगा। पानी के तेज बहाव के चलते कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल टूट गई और नाले का पानी कब्रिस्तान के अंदर जाने लगा। देखते ही देखते ही कब्रिस्तान का अधिकांश हिस्सा जलमग्न हो गया। वहां कई फुट तक पानी भर गया। पानी कब्रों में जाने लगा और कई कब्र खोखली हो गई। हाल में ही खोदी की गई कब्रों में पानी भरने से मुर्दे बाहर दिखाई देने लगे। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। बाद में पंप लगाकर कब्रिस्तान से पानी निकाला गया।