रायपुर। आज के समय में बर्थडे सेलिब्रेट(celebrate birthday) करने के तरह-तरह की ट्रेंड सामने आ रहे हैं. जिसके वीडियो सोशल मीडिया (social media) में आए दिन सामने आते रहते है. इस ट्रेंड में संलिप्त ज्यादातर युवा पीढ़ी के लोग होते हैं। कई बार सोशल मीडिया में ऐसे वीडियो वायरल (video viral) होते हैं. जिसमें कई बड़े हादसे दिखते है. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है, यह वीडियो राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) का है. जहां बर्थडे केक काटते वक्त युवक के साथ हादसा होता है. केक कटाने से ठीक पहले केक में स्पार्कल कैंडल में आग लगाया गया जिसके बाद बर्थडे बॉय के दोस्त ने उसके चेहरे में स्नो स्प्रे मारा जिसके बाद आग में गैस का मिलान होते ही उसमें आग की लपटे आ गई और उसका चेहरा जल गया.
आपने अक्सर देखा होगा कि बर्थडे सेलिब्रेट युवा पीढ़ी के लोग एक अलग अंदाज में करते हैं. जिसमें खासकर लड़कों के द्वारा अनुचित तरीके से बर्थडे मनाया जाता है। इसके तरह-तरह के वीडियो सोशल मीडिया में आए दिन आते रहते हैं. जिसमें बर्थडे बॉय की बुरी तरीके से बेल्ट से पिटाई की जाती है. उसके सर पर अंडे फोड़े जाते हैं, दूध, केक इत्यादि जैसे सामान का उपयोग किया जाता है जो बेहद अनुचित है और इसमें कई बड़े हादसे भी हो जाते हैं. बर्थडे बॉय को अंदरूनी चोटें लगती है जो उसके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं.
सोशल मीडिया में बर्थडे सेलिब्रेशन घटना का यह दर्दनाक वायरल वीडियो। जिसमें युवक केक काटने के दौरान पूरी तरह से आग में झुलस गया है। जो आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं. यह वायरल वीडियो जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का बताया जा रहा है. यह बर्थडे सेलिब्रेशन रायपुर के तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव में सेलिब्रेट किया जा रहा था. जिसमें बड़ा हादसा हुआ और युवक के चेहरे में आग लग जाती है। हमने यह खबर वायरल वीडियो के अनुसार बनाई है इस घटने की सत्यता कि हम पुष्टि नहीं करते हैं।
इस तरह के कृत करने से युवकों को बचना चाहिए ताकि इस तरह की घटना न हो.
पहले भी आए हैं घटनाओं के ऐसे वीडियो
स्नो स्प्रे से किसी फंक्शन में आग लगने की ये कोई पहला वीडियो नहीं है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो आ चुके हैं, जिसमें बर्थडे पार्टी के दौरान स्प्रे से आग लगी है। हमारी आपसे खास अपील है कि पार्टियों में इसका इस्तेमाल ना करें।