नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के कक्षा 10 वीं का रिजल्ट जारी करने को लेकर अभी अटकले हैं। हालांकि मीडिया में 12वीं की तरह अचानक रिजल्ट जारी कर चैंकाने वाली खबर पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर कल रिजल्ट को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी।
इसके साथ ही प्रवक्ता ने भी बताया कि कि कक्षा 10 वीं के परिणाम 14 जुलाई मंगलवार यानी आज घोषित नहीं किए जाएंगे। पूरा रिजल्ट कल, 15 जुलाई दोपहर को जारी होने संभावना है।
15 जुलाई तक जारी करना है रिजल्ट
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीएसई ने जानकारी दी थी कि बोर्ड रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे। इसी क्रम में कक्षा 12 वीं का रिजल्ट 13 जुलाई को अचानक घोषित किया गया। जिसके बाद से ही अब, स्टूडेंट्स उत्सुकता से 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।