
लखनऊ। अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच अब सीबीआई(CBI) करेगी। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने महंत नरेंद्र गिरि की मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश की है. सीएम योगी ने सीबीआई से जांच कराने के आदेश दिए हैं. इसके लिए गृह विभाग ने केंद्र के पास सिफारिश भेजी है.
बता दें की प्रयागराज में सोमवार को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. इस मामले की जांच की मांग सीबीआई से कराए जाने को लेकर राजनीतिक दलों और महंतों की ओर से की जा रही थी. अब उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सीबीआई जांच की सिफारिश की है और केंद्र के पास अपनी सिफारिश भेज दी गई है.
महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच की जा रही है. नरेंद्र गिरि के शव का बुधवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया. सुबह करीब दो घंटे तक उनका पोस्टमॉर्टम हुआ. पांच डॉक्टरों की टीम ने इस पोस्टमॉर्टम को अंजाम दिया.
महंत गिरि की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत फांसी लगने की वजह से हुई है. अभी विसरा को प्रिज़र्व किया गया है. इस पैनल में डॉ. लालजी गौतम, राजेश श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, बादल सिंह, राजेश कुमार राय शामिल थे. पोस्टमॉर्टम की पूरी वीडियोग्राफी की गई है.