मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई की 16 सदस्यों की टीम मुंबई में है। जांच के दूसरे दिन केंद्रीय जांच एजेंसी एक्टर के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी और रसोइया नीरज सिंह को लेकर उनके फ्लैट पर पहुंची है। ऐसा बताया जा रहा है कि सुशांत की मौत का सीन रिक्रिएट किया जाएगा।
इससे पहले सुबह टीम ने सिद्धार्थ से पूछताछ की। सुशांत की मौत के बाद सिद्धार्थ ही सबसे पहले कमरे में गया था। नीरज से भी लगातार दूसरे दिन पूछताछ जारी है। खबर है कि शाम को भी पूछताछ हो सकती है। शुक्रवार को नीरज से करीब 13 घंटे सवाल-जवाब हुए थे। साथ ही सुशांत के घर पर काम करने वाले दीपेश सावंत और केशव बचनेर से भी सवाल-जवाब हो सकते हैं।
एम्स ने सुशांत की ऑटॉप्सी रिपोर्ट की जांच के लिए शुक्रवार को 5 फोरेंसिक एक्सपर्ट की का मेडिकल बोर्ड बनाया। सीबीआई ने इस मामले में शुक्रवार को एम्स से राय मांगी थी। एम्स के फोरेंसिंक डिपार्टमेंट के हेड डॉ. सुधीर गुप्ता ने बताया कि सुशांत का मर्डर होने के शक के एंगल से भी जांच की जाएगी। विसरा की जांच की जाएगी। सुशांत को डिप्रेशन दूर करने करने के लिए जो दवाएं दी जा रही थीं, उनकी भी एम्स की लैब में जांच होगी।