
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के रायपुर सरकारी निवास और भिलाई स्थित निजी निवास पर आज तड़के केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दबिश दी है। जानकारी के मुताबिक महादेव सट्टा, शराब और कोयला घोटाले के मामलों को लेकर सीबीआई के अधिकारी बघेल से पूछताछ कर रही है।
यही नहीं उनके सहयोगियों के घर भी CBI की टीम पहुंची है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा के घर भी जांच की जा रही है। वहीं खबर ये भी है कि पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा और आईपीएस अधिकारी आरिफ शेख के घर भी सीबीआई की टीम पहुंची है। वहीं भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव के घर भी दबिश दी गई है।
भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि अब सीबीआई आई है। उन्होंने बताया कि 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली एआईसीसी की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिल्ली जाना था लेकिन हमेशा की तरह आज भी ठीक इसके पहले सीबीआई रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही विधानसभा सत्र के दौरान ही भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में ईडी ने छापा मारा था।