मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई आज लगातार तीसरे दिन एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। रिया चक्रवर्ती से लगातार तीसरे दिन पूछताछ की जा रही हैं। डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ के लिए रिया के साथ ही उनके भाई शौविक चक्रवर्ती भी मौजदू है। सीबीआई ने सुशांत राजपूत की बहनों प्रियंका सिंह और मीतू सिंह से पूछताछ करने का फैसला लिया है। इनके अलावा सुशांत के जीजाजी और प्रियंका के पति से भी पूछताछ कि जाएगी।
सीबीआई ने पिछले दो दिनों में रिया चक्रवर्ती से कुल 17 घंटे पूछताछ की थी। रिया चक्रवर्ती से शुक्रवार को 10 घंटे पूछताछ की गई थी, जबकि शनिवार को भी उनसे 7 घंटे सवाल-जवाब किए गए थे। सुशांत राजपूत के क्रेडिट कार्ड से भारी शॉपिंग करने को लेकर रिया से शनिवार को पूछताछ की गई। इस दौरान सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह, रजत मेवाती भी मौजूद थे।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार सिद्धार्थ पिठानी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर रिया से सुशांत के क्रेडिट कार्ड से की गई खरीदारी के बारे में सवाल किए गए। रिया ने इन आरोपों का खंडन किया है। सीबीआई एसपी नूपुर प्रसाद रिया से पूछताछ कर रही हैं। रिया चक्रवर्ती से सुशांत के इलाज और उनके साथ वाटर स्टोन रिसोर्ट में बिताए गए समय के बारे में भी सवाल पूछे गए।