मुंबई। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बावजूद अनिल देशमुख की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए मंगलवार को एक प्राथमिक जांच (पीई) दर्ज की है। इस दौरान पूर्व मुंबई कमिश्नर परमबीर सिंह से भी पूछताछ की जाएगी।
मुंबई में केंद्रीय जांच एजेंसी के प्रवक्ता आरसी जोशी ने बताया कि जांच टीम ने हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक कुछ जरूरी दस्तावेज जुटाए और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी। केंद्रीय जांच एजेंसी की एक टीम मंगलवार को मुंबई पहुंची और सभी संबंधित दस्तावेज एकत्र किए तथा बॉम्बे उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में प्राथमिक जांच शुरू कर दी। सीबीआई के प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा कि ‘सीबीआई ने पांच अप्रैल, 2021 के बॉम्बे उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में प्राथमिक जांच दर्ज की है।’ अधिकारियों ने कहा कि उच्च न्यायालय ने आरोपों की प्राथमिक जांच करने के लिए सोमवार को सीबीआई को 15 दिन का समय दिया था।