CG BREAKING : दसवीं- बारहवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी, इस लिंक पर देखें अपना रिजल्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिये है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम परिणाम जारी किया है। लगभग 7 लाख विद्यार्थियों ने दी बोर्ड परीक्षा दिलाई थी। 10वी बोर्ड में 75.25 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलाता हासिल की है जबकि 12 वीं में 79.96 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है।
इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 7 लाख के करीब स्टूडेंट शामिल हुए थे। जिसमें 12वीं में 3 लाख 27 हजार 935 स्टूडेंट,और 10वीं में 3 लाख 37 हजार 293 स्टूडेंट हिस्सा लिए थे। इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 2 हजार 418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
यहां देख सकेंगे 10वीं-12वीं का रिजल्ट
बता दें कि 10वीं-12वीं की परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थी माध्यमिक शिक्षा मंडल के वेबसाइट <a href=”https://cgbse.nic.in/”>https://cgbse.nic.in/ और https://results.cg.nic.in/ पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं