ट्रक से टक्कर के बाद आग का गोला बनी कार, तीन लोगों की मौत
उत्तरप्रदेश। हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में बुधवार देर रात ट्रक और कार में जोरदार टक्कर हो गई। भीषण टक्कर से पेट्रोल की टंकी फट जाने से कार में आग लग गई। इसमें कार सवार तीन लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
जनपद जालौन के रहने जितेंद्र (40) पुत्र आशाराम, राजेश कुमार (50) सियारी थाना माधौगढ़ जालौन, शरीफ (55) सिरसा जालौन इंडिका कार से बुधवार देर रात इलाहाबाद से लौट रहे थे। करीब 12 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर चिकासी के बरौली गांव के पास ट्रक की टक्कर से कार में आग लग गई। इसमें कार सवार तीनों लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। उनके शरीर का ज्यादा भाग जलकर राख हो गया है, जिसमें सिर्फ कंकाल मिले हैं।
पुलिस ने मृतकों के शवों को राठ सीएचसी मोर्चरी में रखकर परिजनों को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों से तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।