छत्तीसगढ़
कार और पिकअप में जोरदार टक्कर, लगी भीषण आग, 4 की हालत नाजुक
जशपुर। जिले के तुमला थाना क्षेत्र के खुटसेरा गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां तेज रफ्तार कार और पिकअप में टक्कर के बाद कार में आग लग जाने से चार लोग घायल हो गए हैं। जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी लोग जांजगीर चाम्पा के बताए जा रहे हैं। कार मालिक अपनी पत्नी को जशपुर छोड़ने आ रहा था, महिला जशपुर के लोखंडी में जॉब करती है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी तुमला तत्काल अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस से रायगढ़ रेफर किया गया है।