नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह(Former Chief Minister Captain Amarinder Singh) अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरा खत्म कर आज वापस चंडीगढ़ लौट गए आए हैं. इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि वह कांग्रेस पार्टी छोड़ देंगे और बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. ऐसे में अब अटकलें लगाई जा रही है कि अमरिंदर सिंह अलग पार्टी का गठन कर सकते हैं. हालांकि उन्होंने नई पार्टी को लेकर कहा है कि आगे की रणनीति करीबी लोगों के साथ चर्चा के बाद ही तैयार करेंगे.
वहीं अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू(Navjot Singh Sidhu) पर जमकर हमला बोला है. अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू पंजाब के लिए उचित व्यक्ति नहीं है.. अगर वो लड़ेगा.. जहां से भी लड़ेगा, मैं उसे नहीं जीतने दूंगा. उन्होंने कहा कि सिद्धू का काम है पार्टी चलाना. सीएम चरणजीत चन्नी का काम है सरकार चलाना. सरकार चलाने में कोई दखल नहीं होना चाहिए.
READ MORE:कैप्टन अमरिंदर सिंह छोड़ेंगे कांग्रेस, बीजेपी में भी शामिल नहीं…
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वो कांग्रेस के साथ बने नहीं रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो भाजपा में भी शामिल नहीं हों रहे हैं. कैप्टन से जब पूछा गया कि वह कांग्रेस से इस्तीफा कब दे रहे हैं तो उन्होंने कहा कि सही वक्त आने पर बता दूंगा. उन्होंने कहा कि मेरे साढ़े 9 साल की कार्यकाल में कई अध्यक्ष रहे हैं लेकिन यह हाल जो सिद्धू ने बनाया है वो कभी नहीं रहा. बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी सरकार के फैसले से नाराज होकर नवजोत सिद्धू ने 28 सितंबर को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. सिद्धू डीजीपी और महाधिवक्ता की नियुक्ति को लेकर नाराज हैं. इसी सिलसिले में सिद्धू और सीएम चन्नी के बीच करीब दो घंटे तक बैठक चली.
बता दें कि कैप्टन ने बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इसके बाद उनके बीजेपी में शामिल होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी. इस बीच उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा हूं. वहीं गुरुवार को अमरिंदर सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से हुई मुलाकात को लेकर कहा कि कई मुद्दे हैं जिनपर डोभाल से बात हुई. ड्रोन को लेकर बात हुई जो हर दिन पाकिस्तान की तरफ से आ रहे हैं.