देश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबर

” केम छो ट्रंप ” पर हर मिनट इतना खर्च करेगी गुजरात सरकार कि आ जाए एक लक्जरी कार

खर्च का ज्यादा बोझ उठाएगी गुजरात, थोक में होंगे सरकार सामरिक समझौते

अहमदाबाद। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड (President Donald Trump,)  ट्रंप 24 फरवरी को भारत की 2 दिन की यात्रा पर आ रहे हैं। 25 फरवरी को वे ​दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ अहमदाबाद जाएंगे। जहां ” केम छो ट्रंप ” (“Chem Chho Trump”) का आयोजन किया जाएगा। ” केम छो ट्रंप ” कार्यक्रम में गुजरात में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुल 3 घंटे रुकेंगे। इस दौरान कुल सौ करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च होंगे। यानि हर मिनट 55 लाख रुपए। भारत में इतने में तो एक बेहतरीन लक्जरी कार आ जाती है।

” केम छो ट्रंप ” कार्यक्रम की तैयारियां में जुटा गुजरात प्रशासन:

25 फरवरी के ” केम छो ट्रंप ” ट्रंप कार्यक्रम की तैयारियां के लिए अहमदाबाद नगर निगम और अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण मिलकर सड़कों को सुंदर बनाने के लिए सौ करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करने जा रहे हैं।

60 करोड़ में बन रही 1.5 किलोमीटर रोड:

मोटेरा स्टेडियम से ट्रंप जिस रास्ते से होकर एयरपोर्ट लौटेंगे। उस सड़क की कुल लंबाई 1.5 किलोमीटर बताई जा रही है। उसे बनाने के लिए 60 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। इस रूट के सौंद​र्यीकरण पर ही 8 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

स्वागत बजट में पैसों की कमीं आड़े नहीं आएगी: सीएम रूपाणी

गुजरात के मुख्यम़ंत्री विजय रूपाणी ने दो टूक लहजे में कह दिया है कि स्वागत बजट में कहीं से भी पैसों की कमी आड़े नहीं आनी चाहिए।

रूपाणी सरकार उठाएगी ज्यादा खर्च:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गुजरात यात्रा के खर्च का ज्यादातर हिस्सा केंद्र सरकार ही उठाएगी। उसके बावजूद भी राज्य सरकार ज्यादा खर्च उठाने को तैयार है। एक अधिकारी ने तो यहां तक बताया कि किसी भी लाजिस्टिक का इस्तेमाल करने के लिए किसी के भी परमिशन की जरूरत नहीं है। ऐसे में देखना ये होगा कि ट्रंप की इस य़ात्रा से गुजरात सरकार और वहां की जनता को क्या फायदा होता है।

बड़ी तादाद में होंगे सामरिक समझौते:

ट्रंप की ये यात्रा एक प्रकार से देखा जाए तो सामरिक समझौतों के नाम होगी। भारत सरकार (Government of India) और लॉकहीड मार्टिन(Lockheed Martin)  के बीच तेजस की क्षमता बढाने लडाकू विमान एफ 15 और अन्य लड़ाकू हेलीकॉप्टर्स के निर्माण से लेकर तमाम दूसरे आयुधों पर समझौते होंगे। इनमें रोमियो हेलीकाप्टर भी शामिल होगा।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close