सीएएफ के जवान ने गोली मार कर की खुदकुशी
आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला, उत्तर प्रदेश के बलिया का निवासी था जवान

बिप्लब कुण्डू की रिपोर्ट-
नारायणपुर। ओरछा थाना क्षेत्र के सीएएफ (CAF) कैंप में गुरुवार को सुबह 19वीं बटालियन के एक जवान (Jawan) ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मार कर खुदकुशी (Suicide,) कर ली। गोली लगने से जवान की मौके पर ही मौत हो गई। जवान ने खुदकुशी क्यों की इसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधीक्षक जयंत वैष्णव ने इसकी पुष्टि की है। मौके पर पुलिस (Police) की टीम मौजूद है। तहकीकात जारी है।

कैसे हुई वारदात
ओरछा थाना क्षेत्र के सीएएफ कैंप में गुरुवार को अचानक गोली चलने से अफरातफरी मच गई। कैंप की सुरक्षा में तैनात जवानों की टीम जिधर से आवाज आई थी उधर लपके। जब अंदर जाकर वहां का नजारा देखा तो काफी दु:ख हुआ। वहां उनका अपना ही जवान खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था।
कौन है ये जवान
जवान का नाम अनिल यादव बताया जा रहा है। जो उत्तर प्रदेश के बलिया के करीमपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। ये जवान यहां सीएएफ की 19वीं बटालियन में तैनात था। उसने आत्महत्या क्यों की इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करवा कर उसे पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है।