छत्तीसगढ़
नक्सली हमले में शहीद CAF जवान का हुआ अंतिम संस्कार, DGP जुनेजा ने दिया कंधा

बीजापुर। जिले में रविवार को नक्सलियों ने CAF जवान तिजाउ राम भुआर्य की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। सोमवार को कांकेर के गृहग्राम हाटकोंडल बरपारा में शहीद जवान का अंतिम संस्कार किया गया। DGP अशोक जुनेजा ने शहीद जवान को कंधा दिया। जवान को अंतिम विदाई देने बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी।
बीजापुर में दरभा के चौथी बटालियन में पदस्थ CAF कमांडर तिजाउ राम भुआर्य साप्ताहिक बाजार में ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान में साधारण वेशभूषा में पहुंचे नक्सलियों ने कमांडर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें वे शहीद हो गए। शहीद जवान का पार्थिव शरीर रविवार देर शाम कांकेर लाया गया। जहां आज उनका अंतिम संस्कार किया गया।