छत्तीसगढ़
नया रायपुर के प्रभावित किसानों की मांगों को लेकर केबिनेट सब कमेटी की बैठक शुरू…

रायपुर- रायपुर में आज गुरुवार को नवा रायपुर के प्रभावित किसानों की मांगों को लेकर अभी केबिनेट सब कमेटी की बैठक शुरू हो चुकी है. इस बैठक में मंत्री रविन्द्र चौबे, शिव डहरिया, मो अकबर मुख्य रूप से शामिल है. इस बैठक में किसानों की मांगों को लेकर चर्चा की जा रही है.
गौरतलब है कि, नवा रायपुर के किसान अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे है। सरकार ने उनकी मांगों पर विचार करने के लिए राज्य के वरिष्ठ मंत्री चौबे की अध्यक्षता में मंत्रियों की एक समिति बनाई थी। इस समिति के साथ किसान प्रतिनिधियों की एक फरवरी को पहली बैठक हुई थी।