उत्तरप्रदेशक्राइम
मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यापारी की गोली मारकर हत्या, फरार हुए आरोपी
उत्तर प्रदेश। आजमगढ़ जिले में मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यापारी की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी। घटना के बाद कई राउंड फायरिंग करते हुए बदमाश मौके से फरार हो गए। मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ने एसपी सिटी के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया है।
मामला सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ बाजार का है, जहां बुधवार सुबह शाहगढ़ क़स्बा निवासी अजय प्रकाश मोदनवाल उम्र 61 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। परिजनों के अनुसार घटना सुबह 4:00 बजे घर से डेढ़ सौ मीटर दूर हुई। मौके से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।