छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
छात्रों को लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचने लगी बसें…क्वारेंटाइन के बाद ही घर जा सकेंगे सभी छात्र

रायपुर। लॉकडाउन की वजह से राजस्थान के कोटा में फंसे छात्र-छात्राओं लेने के लिए प्रदेश सरकार ने करीब 97 बसें भेजी हैं। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को तीन बसें रायपुर पहुंच गई हैं। इनमें सवार छात्रों को प्रयास एकाडमी सड्डू में रखा गया है। बाकी बसों को कवर्धा के बोड़ला में रोका गया है। कोटा से आए सभी छात्रों को दिनों तक क्चारेंटाइन के बाद ही घर भेजा जाएगा।
कोटा से छात्र-छा़त्राओं के लौटने को लेकर परिजनों का कहना है कि यह उनके लिए राहत की खबर है, लेकिन परिजन अपने बच्चों से मिलने की जिद कर रहे हैं। किन्तु संक्रमण के खतरे को देखते हुए किसी भी बच्चे को उनके परिजनों से मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। हालांकि भूपेश सरकार के इस बड़े और संवेदनशील को लेकर काफी सराहना हो रही है।