गौरेला पेंड्रा मरवाहीछत्तीसगढ़बड़ी खबरमध्यप्रदेशरायपुर
जगदलपुर से प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत 22 घायल…

गौरेला पेंड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से प्रयागराज महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में बस के हेल्पर की मौत हो गई है। जबकि करीब 22 श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को अनुपपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा पर वेंकटनगर के खैरझीटी गांव के पास हुई है। बताया जा रहा है कि सड़क पर एक ट्रेलर खराब हालत में बंद खड़ी थी। इसी दौरान बस खडे़ वाहन से जा टकराई। ं
बस में सवार सुरक्षित लोगों का कहना है कि बस चालक पहले से ही लापरवाही पूर्वक बस चला रहा था। तेजी से ओवरटेक करने की वजह से यह हादसा हुआ। मौके पर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ पुलिस ने पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर दी है।