BIG ACCIDENT : पुल से 50 से फीट नीचे गिरी बस, 15 की मौत, मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का एलान
मध्य प्रदेश। खरगोन जिले में श्रीखंडी से इंदौर जा रही बस मंगलवार सुबह डोंगरगांव के पास बोराड़ नदी के पुल से नीचे जा गिरी। बस 50 फीट ऊंचे पुल से नदी में गिर गई। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल हैं।
जानकारी के मुताबिक श्रीखंडी से इंदौर जा रही बस मंगलवार सुबह 8.30 बजे दंसगा, डोंगरगांव के बीच बोराड़ नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। बताया जा रहा है की एमएसटी हिरामणि ट्रैवल्स की बस एमपी 10 पी 7755 ओवरलोडेड थी। मृतकों में बस का ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर भी शामिल है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और खरगोन जिला अस्पताल भेजा गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि , गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार, कम एवं साधारण घायलों को 25 हजार और दुर्घटना में घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी।