नई दिल्ली| मुंबई पुलिस ने दक्षिण मुंबई में एक पांच सितारा होटल के पास इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम के सदस्यों को लाने-ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक बस में तोड़फोड़ करने के आरोप में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की परिवहन शाखा के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। READ ALSO: छत्तीसगढ़ के इस गांव में है अजीब परम्परा, कुलदेवता को खुश करने के लिए एक दिन पहले मनाया जाता है होली, देखिये स्पेशल रिपोर्ट
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मनसे कार्यकताओं का कहना है कि बस का ठेका स्थानीय कारोबारियों को देने के बजाय दिल्ली की एक कंपनी को दिया गया। READ ALSO: कपिल सिब्बल पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा हमला, बोले- चुनाव में तो कभी जाते नहीं, महेनत करना नहीं है…. देखें VIDEO
जिसके बाद अधिकारी ने बताया कि मनसे के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार रात बस पर कथित रूप से पथराव किया था और लाठियां मार कर उसकी खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए थे। उन्होंने दिल्ली की एक कंपनी को दिए गए परिवहन ठेके के विरोध में बैनर थामकर नारेबाजी भी की। READ ALSO: पंजाब को मिले नये मुख्यमंत्री, भगवंत मान ने ली मुख्यमंत्री की शपथ…
आगे उन्होंने बताया, इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मनसे के पांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। उनके खिलाफ दंगा करने समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। आईपीएल टीम 26 मार्च से शुरू हो रहे क्रिकेट मैचों के मद्देनजर यहां के कुछ आलीशान होटल में ठहरी हुई हैं। READ ALSO: 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण शुरू, कलेक्टर ने बच्चों के अभिभावकों से की अपील