
आंध्र प्रदेश। इन दिनों बाइक में आग लगने घटना देश की हर जगह से आ रही है. हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना सामने आई थी. तो वहीं अब बुलेट में आग लगने की घटना सामने आई है. जहां बुलेट बाइक बम की तरह ब्लास्ट हो गया. यह घटना आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में हुई है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
दरअसल, यहां एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल (Royal Enfield bike) में देखते ही देखते आग का गोला बन गई। बाइक के आसपास न कहीं आग थी और न आग जलने वाली वस्तु। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाइक एक मंदिर के सामने पार्क की गई थी। दोपहर के वक्त बाइक में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते मोटरसाइकल जल गई।
जानकारी के मुताबिक रविचंद्रन नाम का शख्स इस मोटरसाइकल को मैसूर से लेकर आया था। वह 387 किलोमीटर की दूरी नॉन स्टॉप तय करके आया था। नई गाड़ी खरीदने के बाद वह सबसे पहले नेट्टिकांति आंजनेय स्वामी के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचा था।
కసాపురంలో బుల్లెట్ బండి మైసూరు నుండి కసాపురం కు నాన్ స్టాప్ గా వచ్చినందుకు పేలిపోయింది #guntakal #RoyalEnfield #Bullet #bike #fire #ACCIDENT #RoyalsFamily #RoyalEnfield pic.twitter.com/GGaRAnCY5x
— Allu Harish (@AlluHarish17) April 3, 2022
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वहां उपस्थित लोग भी हैरान थे कि आखिर आग कैसे लग गई।
बताया जा रहा है कि बाइक का पेट्रोल टैंक फट गया। वहां मौजूद लोगों ने मिलकर आग बुझाई। बाइक में आग लगने का असली कारण अब तक लोगों को पता नहीं है। घटना में किसी की जान नहीं गई है और न कोई घायल हुआ है।