30 साल पुराने मंदिर पर चला बुलडोजर, मूर्तियां की गई विसर्जित, भारी संख्या में पुलिसबल तैनात, देखें वीडियों…

नई दिल्ली : भारत की राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बीते कुछ दिन से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. सोमवार को गीता कॉलोनी में अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला. इस दौरान एक मंदिर पर भी बुलडोजर चला है, साथ ही कई ऐसी झुग्गियां हैं जिन्हें हटाया गया है. सुबह-सुबह हुई इस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है.
दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड की ओर से लोगों को शेल्टर होम में शिफ्ट किया जा रहा है, जिन लोगों की झुग्गियों पर एक्शन लिया गया है उन्हें अभी अस्थाई तौर पर शेल्टर होम ले जाया जा रहा है. बता दें कि दिल्ली में होने वाली जी-20 समिट से पहले PWD विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण को हटाने वाला अभियान चलाया जा रहा है.
VIDEO | An anti-encroachment drive is underway in Delhi's Geeta Colony area under heavy security deployment. The slum dwellers are being shifted to shelter camps by the Delhi Urban Shelter Improvement Board (DUSIB). pic.twitter.com/eenePPy4ze
— Press Trust of India (@PTI_News) August 21, 2023
मंदिर के हिस्से को भी हटाया गया
जानकारी के मुताबिक, ये मंदिर करीब 30 साल पुराना है जो सरकारी जमीन पर बना था. ये मंदिर पहले 150 गज में बना था, लेकिन अब सिर्फ 30 गज में ही ये रहेगा. इस मंदिर की कुछ मूर्तियों को यमुना में विसर्जित कर दिया जाएगा. बता दें कि एलजी द्वारा जो कमेटी बनाई गई थी, उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही PWD विभाग की ओर से ये एक्शन लिया जा रहा है.
गीता कॉलोनी इलाके से पहले रविवार को झंडेवालान के आसपास भी प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण हटाया गया था. PWD विभाग के मुताबिक यहां एक मजार और पीपलेश्वर मंदिर पर अतिक्रमण हटाते हुए एक्शन लिया गया है. प्रशासन पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया था, जब खुद अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया तो प्रशासन ने एक्शन लिया.