छत्तीसगढ़
रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर बने घरों पर चला बुलडोजर, 25 घर वाले हुए बेघर

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिला मुख्यालय से रेलवे फाटक वार्ड क्र.19 उड़िया पारा लगा हुआ है.जहां 25 गरीब तबके के लोग रहते हैं. रोज काम कर अपना जीवन यापन करते हैं. ऐसे में मोहल्ला वासियों को रेलवे प्रशासन द्वारा अचानक जगह खाली करने की बात कहते हुए हटाया गया और 25 मकानों को धराशाही कर दिया गया. जिससे मोहल्लेवासी बेघर हो गए हैं.
मोहल्लावासियों ने सामान हटाने के लिए 3 दिन का समय मांगा है लेकिन उन्हें वक्त नहीं दिया गया. जिससे सारे लोग दहशत में आ गए हैं. ऐसे में प्रशासन भी मदद नहीं कर रहा है जबकि ये लोग नगर पालिका सीमा क्षेत्र वार्ड 19 पर कच्ची झोपड़ी मकान बनाकर निवासरत कर रहे हैं।
इनके दादा परदादा के समय से ये रह रहे हैं, सभी लोग गरीबी रेखा में जीवनयापन करने वाले गरीब मजदूर है। इतनी हैसियत नहीं की जमीन खरीद कर मकान बना सके परिवार के लोग दहशत में बीमार पड़ते जा रहे हैं। ऐसे में नगर पालिका द्वारा सामने नहीं आना अमानवीय चेहरे को उजागर करता है। जबकि लोगों को पालिका प्रशासन से बहुत ही उम्मीद थी जो अब टूट चुकी है।