गर्लफ्रेंड को बेरहमी से पीटने वाले शख्स के घर पर चला बुलडोजर, थाना प्रभारी सस्पेंड
मध्यप्रदेश। रीवा में गर्लफ्रेंड के साथ बर्बरता करने वाले युवक को पुलिस ने उसके एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया है। राजस्व विभाग की टीम ने आरोपी के मकान पर बुलडोजर चला कर उसको ढहा भी दिया है। पुलिस ने आरोपी पंकज पर अपहरण, मारपीट सहित अन्य धाराओं पर केस दर्ज किया है। इसके अलावा वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी भारत साकेत के खिलाफ भी आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया है।
21 दिसंबर की दोपहर युवती को आरोपी पंकज त्रिपाठी (24) मऊगंज से 20 किलोमीटर दूर ढेरा गांव ले गया था। यहां शादी के प्रपोजल पर वह गर्लफ्रेंड पर इस तरह भड़का कि गर्लफ्रेंड को मार-मारकर बेहोश कर दिया। उसने युवती को थप्पड़ मारे। बालों से खींचते हुए नीचे पटक दिया। इसके बाद चेहरे पर कूद-कूदकर ताबड़तोड़ लातें मारी। वह बेहोश हो गई। वहीं, पंकज का साथी भारत साकेत इस घटनाक्रम का वीडियो बनाता रहा। युवती को पिटता देख ग्रामीणों ने उसे बचाया। लोगों ने डायल 100 को भी सूचना दी। पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया।
इस समय युवती मऊगंज सिविल अस्पताल में भर्ती है। उसके जबड़े में गंभीर चोट लगी है, जिसके कारण उसे रीवा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। डाक्टरों ने कहा कि युवती के मुंह में कई बार लात लगी है। ऐसे में जबड़े के अंदर गंभीर चोट है, उसका उपचार किया जा रहा है। युवती से मारपीट के मामले में एसपी नवनीत भसीन ने महिला संबंधी अपराध में लापरवाही बरतने वाली थाना प्रभारी निरीक्षक श्वेता मौर्या को 25 दिसंबर को निलंबित कर दिया है।