
रायपुर- छत्तीसगढ़ में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए बजट की कवायद में तेजी आई है. राजस्व प्राप्तियों के बजट प्रस्ताव पर अब विभाग स्तरीय चर्चा शुरू हो गयी है.
बता दें बजट के प्रस्ताव पर प्रशासकीय विभागों के अधिकारियों के साथ विभाग अध्यक्ष और सचिव वित्त या संचालक के साथ बजट स्तर पर चर्चा होगी.
21 अक्टूबर को वाणिज्य कर, आबकारी, 22 अक्टूबर को खनिज, 23 अक्टूबर को ऊर्जा, 25 अक्टूबर को परिवहन, 26 अक्टूबर को जल संसाधन और 27 अक्टूबर को राजस्व, राहत पुनर्वास, धार्मिक, न्यास, धर्मस्व विभाग से संबंधित राजस्व प्राप्तियो के बजट प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी.इस बार बजट का अनुमान एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का लगाया जा रहा है.