वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा मेंआज आम बजट पेश कर रही हैं। इस बजट में 1 लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर,15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में मिलेगी। जिन्हें सरकारी योजनाओं के तहत कोई फायदा नहीं मिल रहा है, उन्हें देशभर के संस्थानों में एडमिशन के लिए लोन मिलेगा। मोदी सरकार ने 5 साल में 4 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का ऐलान किया है। वही आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ और बिहार को 41 हजार करोड़ रुपए की मदद मिलेगी। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल,ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए विशेष स्कीम की मदद, 6 करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी। और 5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। साथ ही मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दिया गया है। 500 टॉप कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का वादा भी किया गया है। साथ ही महिलाओं और लड़कियों के लिए लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान भी दिया गया है ।1 करोड़ घरों को 300 यूनिट तक हर महीने फ्री बिजली का ऐलान किया गया है ।
महंत, भूपेश समेत कांग्रेस के 29 विधायक क्यों हुए विधानसभा से निलंबित ?