छत्तीसगढ़देशब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
Budget 2022 Live: विदेश जाने वालों के लिए बड़ा ऐलान, मिलेंगे चिप वाले ई-पासपोर्ट…
वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट (Budget 2022) पेश किया. जिसमें कई बड़े ऐलान किए गए। इस बीच आम नागरिकों की सुविधा को देखते हुए अब ई-पासपोर्ट साल 2022-23 से आएंगे. इनमें भविष्य को देखते हुए आधुनिक चिप लगी होगी.
वित्त मंत्री ने कहा, पासपोर्ट सेवा केंद्रों को अपग्रेड किया जाएगा और वहां पर नई तकनीक आधारित पासपोर्ट सेवाओं को मुहैया कराने के लिए एलोकेशन किया जाएगा.
Issuance of E-passports will be rolled out in 2022-23 to enhance convenience for citizens: Finance Minister Nirmala Sitharaman #Budget2022 pic.twitter.com/4YIIZFc6dP
— ANI (@ANI) February 1, 2022