नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट के लिए अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की है। अपने भाषण में वित्त मंत्री ने संकेत दिया है कि इस साल इनकम टैक्स में कटौती की जा सकती है। इस बजट में आम लोग इनकम टैक्स में कटौती की उम्मीद कर रहे हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। केंद्र सरकार का कर्ज घटकर जीडीपी का 48.7 फीसद रह गया जो 2014 में 52.2 फीसद पर रहा था।
जानिए अब तक का अपडेट
- किसानों पर केंद्रित है मोदी सरकार का यह बजट। किसानों को कर्ज के देने के लिए अलग से 15 लाख करोड़ रुपये का प्रस्ताव। देश में और देश के बाहर कृषि उत्पादों को पहुंचाने के लिए कृषि उड़ान योजना की शुरुआत की जाएगी।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि अप्रैल 2020 से जीएसटी रिटर्न भरना होगा और आसान।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा, हमारा वतन खिलते हुए शालीमार जैसा, हमारा वतन डल लेक में खिलते हुए कमल।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स में कटौती का संकेत दिया है। उन्होंने कहा है कि यह बजट लोगों की आय, क्रय शक्ति बढ़ाने वाला है।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा कि बजट देश की उम्मीदों को पूरा करने वाला होगा।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 को सदन को पटल पर रखा।
- कांग्रेस ने उम्मीद जतायी है कि केंद्रीय बजट में टैक्स कटौती के जरिए वेतनभोगी तबके को राहत दी जाएगी। इसके अलावा ग्रामीण भारत से जुड़ी योजनाओं में अधिक-से-अधिक निवेश किया जाएगा।