
पंजाब। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर ऑब्जर्विंग पोस्ट (बीओपी) दाओके क्षेत्र में रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि घुसे ड्रोन को गिरा दिया। इसके बाद बीएसएफ ने इलाके में चलाए सर्च अभियान के दौरान एक ड्रोन और नौ पीले रंग के हेरोइनयुक्त पैकेट बरामद किए।
जानकारी के मुताबिक बीएसएफ की 144 बटालियन के जवान सीमा पर कंटीली तारों के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र बीओपी दाओके में घुसे एक ड्रोन की आवाज जवानों को सुनाई दी। लेकिन जल्द ही यह ड्रोन वापस लौट गया। इसके कुछ देर बाद बीएसएफ के जवानों ने एक बार फिर ड्रोन की आवाज सुनी, तो उस पर निशाना लगाते हुए एक-एक करके सात राउंड फायर किए।
जिसके तुरंत बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान हेरोइन के नौ पैकेट बरामद किए गए। इसी तरह जेसीपी अटारी इलाका में चलाए गए रुटीन चेकिंग अभियान में वहां से भी हेरोइन के दो पैकेट बीएसएफ को मिले। इनमें से एक पैकेट झुलसी हालत में मिला, जिसे संभवतया किसी ने आग के हवाले कर दिया होगा। बीएसएफ के साथ-साथ अन्य एजेंसियों के अधिकारी भी इलाके में सर्च अभियान के दौरान मामले की जांच कर रहे हैं।