छत्तीसगढ़बड़ी खबर

बीएसएफ के सिविक एक्शन प्रोग्राम में मिला गरीब लोगों को जरूरत का सामान

ग्रामीणों को स्वावलंबी बनाने की बे​हतरीन योजना पर काम कर रही बीएसएफ

पखांजुर। चौंकिए मत बीएसएफ की 157 वीं वाहिनी ( BSF 157 Corps)  ने इन सामानों की जब्ती नहीं बनाई है। न ही ये सामान किसी को डराने के लिए है। ये सामान धुर नक्सलवाद प्रभावित गांवों के गरीब लोगों को बांटने (Goods Distribution,) के लिए लाए गए हैं जिनको इसकी सख्त जरूरत है। यही सुनिश्चित करने के लिए कमांडेंट (Commandant) नवीन मोहन शर्मा और सेकेंड इन कमांड (Second in Command)  ब्रिजेश कुमार सिंह अपनी पूरी टीम के साथ यहां मौजूद हैं। इनकी टीम 10 महीने में धर नक्सलवाद प्रभावित गांवों में 4 सिविक एक्शन प्रोग्राम कर चुकी है।

बीएसएफ के सिविक एक्शन प्रोग्राम में मिला गरीब लोगों को जरूरत का सामान
बीएसएफ के सिविक एक्शन प्रोग्राम में मिला गरीब लोगों को जरूरत का सामान

प्रतापपुर में रखा गया प्रोग्राम:

सिविक एक्शन प्रोग्राम ( Civic Action Program) प्रतापपुर में रखा गया है ।इस शामिल होने ग्राम गुमरी,बुधनदण्ड,प्रतापपुर पटेल पारा,सड़क टोला, नेडगाओं, छिंद टोला, पूंडरी पानी,सलाई पारा, बरकोट,किंगलमसपी और पवालमसपी गांव के लोग पहुंचे।

किसे क्या मिला:

स्कूली छात्र-छात्राओं, युवाओं एवं ग्रामीणों को बेहतर सुबिधा देने के लिए खेल कूद के लिए क्रिकेट एवं वॉलीबाल सेट और हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मच्छरदानी का वितरण किया गया। तो वहीं स्कूल के छात्राओं के लिए साइकिलें दी गईं। ग्रामवासियों के लिए सोलर लाइट,पानी टंकी,कंबल,साड़ी, भोजन बनाने के लिए बर्तन,मच्छरदानी,गमछा,लुंगी,छत्ता,कुर्शी,टेबल और भी जरूरत के तमाम सामानों का वितरण किया गया।

स्वच्छ पानी के लिए दिया टैंक:

हर गांव के लिए 1000 लीटर का पानी टंकी दी गई जिससे जन मानस को स्वच्छ पानी मिल सके।

लोगों को प्रशिक्षित करने में जुटी बीएसएफ:

कमांडेंट नवीन मोहन शर्मा ने कहा कि प्रतापपुर से कोयलीबेड़ा तक बन रही सड़क बीएसएफ सुरक्षा प्रदान कर रही है। बीएसएफ स्थानीय निवासियों के सामाजिक और आर्थिक स्तर में सुधार लाने के लिए तमाम कार्यक्रम चला रही है।

युवाओं को स्वावलंबी बनाने का काम:

कमांडेंट नवीन मोहन शर्मा ने कहा कि बीएसएफ समय-समय पर  सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में  मेडिकल कैंप, पशु चिकित्सा कैंप, बिभिन्न प्रकार के रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण (सिलाई-कढ़ाई,,कंप्यूटर कोर्स, इत्यादि) का आयोजन करती रहती है, ताकि यहाँ के युवा,महिलाये,एवं बच्चे स्वावलंबी बन सके और जीविकोपार्जन कर सकें|

बच्चों को दी गई साइबर सेक्युरिटी की जानकारी:

इस अवसर  सेकंड-इन कमांड बृजेश कुमार सिंह ने द्वारा स्कूल के बच्चों एवं उपस्थित जन-मानस को साइबर सिक्यूरिटी से सम्बंधित जानकारी दी|

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद:

इस मौके पर कमांडेंट नवीन मोहन शर्मा, सेकंड-इन कमांड बृजेश कुमार सिंह, हितेश धूल,कंपनी कमांडर शैलेश सिंह, सभी ग्राम के ग्राम पटेल प्रतापपुर सरपंच एवं हर गांव से आये गणमान्य व्यक्ति की भारी तादाद में उपस्थिति थे। इसके अलावा भारी तादाद में बीएसएफ के जवान भी मौजूद थे।

 

 

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close