पाकिस्तान। पंजाब प्रांत के रेनाला खुर्द ओकारा में रहने वाली युवती की उसके भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी। युवती का परिवार उसके मॉडलिंग करने और थिएटर में डांस करने के कारण उससे नाराज था।
पुलिस के मुताबिक, कपड़ों के स्थानीय ब्रांड के लिए मॉडलिंग करने वाली 21 साल की सिदरा फैसलाबाद के थिएटरों में डांस भी करती थी। परिजन इसे परंपरा के खिलाफ बताते हुए बंद करने का दबाव बना रहे थे। पिछले हफ्ते परिवार के साथ ईद मनाने के लिए सिदरा फैसलाबाद से घर लौटी थी। उसका माता-पिता और भाई हमजा से अपने काम को लेकर फिर झगड़ा हो गया। उन्होंने उसकी डंडों से पिटाई कर दी। बाद में हमजा पिस्टल लेकर आया और फायर कर सिदरा को मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हमजा को गिरफ्तार कर लिया। हमजा ने अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि एक रिश्तेदार ने सिदरा के नृत्य का वीडियो बनाकर हमजा को भेज दिया था। इसे देखने के बाद से ही वह बेहद गुस्से में था। उसने बहन पर तत्काल अपना काम छोड़ने का दबाव बनाया। वह नहीं मानी तो गुस्से में उसने गोली मारकर हत्या कर दी।