रायपुर। कांग्रेस पार्टी ने अपने पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद बृहस्पत सिंह ने बयान देते हुए टीएस सिंहदेव, कुमारी सैलजा जैसे कांग्रेस के बड़े नेताओं को हार का जिम्मेदार बताया था। इसी बयान के खिलाफ बृहस्पत सिंह को कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने नोटिस जारी 3 दिन के भीतर जवाब मांगा है।
रायपुर में पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने राहुल गांधी से कुमारी सैलजा को हटाने तक की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि टीएस सिंहदेव को सैलजा हीरो की तरह प्रमोट करती रहीं। सैलजा ने डैमेज कंट्रोल करने के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कभी ये तक जानने का प्रयास नहीं किया कि क्या चल रहा है। इसलिए कांग्रेस की ऐसी दशा हुई है।
नोटिस जारी कर मांगा जवाब
बृहस्पत को भेजे गए नोटिस में लिखा गया है कि चुनाव परिणाम के बाद प्रदेश प्रभारी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के ऊपर सार्वजनिक रूप से लगाए गए तथ्यहीन आरोप समाचार पत्र और सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। हमें इसकी जानकारी मिली है आपके द्वारा लगाए गए आरोपों से से पार्टी की छवि धूमिल हो रही है तीन दिन के भीतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अपना जवाब लिखित में भेजें।