
नागपुर। महाराष्ट्र के यवतमाल में सोमवार को सुबह एक बड़े सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 18 घायल बताए जा रहे हैं। महाराष्ट्र के यवतमाल में यह हादसा (Incident) उस वक्त हुआ जब यात्रियों से भरी एक पिकअप वैन(Pickup Van) पेड़ से टकराने के बाद पुल से नीचे गिर गई। मौके पर पहुंची महाराष्ट्र पुलिस(Maharashtra Police) ने घायलों को अस्पताल (Hospital,) भेजने की व्यवस्था की और लाशों का पंचनामा कर उनको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कैसे हुआ हादसा:
पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग एक रिश्तेदार की अस्थि विसर्जन के लिए कोठेश्वर मंदिर गए थे। वहां से ये सभी लोग जोड़मोहा लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दियाए और वैन पेड़ से टकराकर पुल से नीचे गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भयावह था कि 6 छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों के अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों के शवों का पंचनामा तैयार कर उनको भी पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया गया है। मामले की तहकीकात जारी है।