रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति की बैठक को लेकर एकात्म परिसर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. इस दौरान विष्णुदेव साय ने झीरम घाटी के रिपोर्ट पर बड़ा बयान दिया है. झीरम कांड की आयोग द्वारा जांच रिपोर्ट भी आ गई..कांग्रेस को किस बात का डर है… न्यायिक जांच से बड़ी जांच कोई नहीं होती. राज्यपाल भी सरकार का ही अंश है..
सीएम भूपेश बघेल विधानसभा में घटना के सबूत की बात करते थे पर आयोग को नहीं दे पाए… क्या सबूत को छिपा रहे थे या सबूत था ही नहीं…सबूत छिपा रहे सीएम स्वयं दोषी है….।
बीजेपी कार्यसमिति की बैठक को लेकर साय ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक जगत प्रसाद नड्डा के अध्यक्षता में शानदार हुआ है…पूरे देश में कोरोना के योद्धाओं को शोक प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में नरेंद्र मोदी ने बधाई दिया जो वैक्सिनेश के निर्माण व लोगों के जागरूक को याद करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किए. वहीं इस बैठक में राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और नगरी निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति बनाई गई.