BREAKING : संकट में उद्धव सरकार! शरद पवार ने बनाई दूरी, कहा- यह शिवसेना का आंतरिक मामला

मुम्बई। महाराष्ट्र में सियासी घमासान मचा हुआ है। जिससे उद्धव ठाकरे सरकार मुश्किल में लग रही है। पहले राज्यसभा और अब एमएलसी चुनाव में झटके के बाद महाविकास अधाड़ी सरकार पर संकट के बादल गहराने लगे हैं। मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे के साथ करीबन 21 बागी विधायक भाजपा शासित गुजरात के सूरत में एक होटल में डेरा डाले हुए हैं। इसके वजह से सियासी घमासान तेज हो गया है।
वहीं महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच एनसीपी प्रमुख ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सरकार पर कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. नाराज विधायकों के मुद्दे पर शरद पवार ने कहा कि जल्द ही समाधान निकलेगा. शिवसेना के कई विधायकों के बीजेपी के संपर्क होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनका आंतरिक मामला है. इससे सरकार पर कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी साथ-साथ हैं।