रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच ओमिक्रोन (omicron) के भी मरीज पाए जा रहे हैं। जहां फिर से ओमीक्रोन के नए केस सामने आए हैं। इस बार 3 लोग ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए है। ये तीनों मरीज बिलासपुर जिले के हैं। जिनमें दो पुरुष और एक महिला शामिल है।
31 दिसंबर को इन सभी का सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग भुवनेश्वर भेजा गया था, जहां कल देर रात इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये मरीज शहर के विनोबा नगर, गीतांजली सिटी और नर्स कॉलोनी के रहने वाले है।